Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घर में घुसे बदमाश, परिवार पर किया हमला, ग्रामीणों ने...

रोहतक में घर में घुसे बदमाश, परिवार पर किया हमला, ग्रामीणों ने तीन को दबोचा, पुलिस के आते ही बाकी फरार

रोहतक। रोहतक में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। नया बांस गांव में भी बदमाशों के घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बदमाश 4 गाड़ियों में भरकर आये थे और संख्या में दो दर्जन से भी अधिक थे। बदमाश भागते हुए घर की एक महिला की सोने की चेन भी तोड़ ले गए हैं। परिजनों का कहना है कि बदमाश बार बार 20 लाख रुपयों की डिमांड कर रहे थे। सांपला पुलिस ने महिला के बयान पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

रोहतक के गांव नयाबांस निवासी भूमि ने सांपला थाना में दी शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे वे अपने घर पर थे। उनके पति मोहित घर के बाहर टहल रहे थे। अचानक 4 गाड़ियां उनके घर के बाहर आई। उनमें करीब 30 के करीब युवक थे। गाड़ियों से कई युवा नीचे उतरे, जिनके हाथों में हथियार व डंडे, लाठियां थीं। उन लोगों ने उसके पति मोहित पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि उनके पति मोहित बदमाशों को देख घर के अंदर भागा। इसके बाद बदमाशों ने उनके गेट के ऊपर से घर में घुसने का प्रयास किया। तभी सभी बदमाशों ने मकान में घुसकर सभी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बदमाशों ने घर में घुसकर महिला के साथ बदतमीजी की। साथ ही उनके गले से सोने की चेन भी तोड़ ली। आवाज लगाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तो सभी बदमाश फरार हो गए। तीन युवकों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इसके बाद मामले की शिकायत डायल 112 को दी। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।

भूमि ने पुलिस बताया कि बदमाश उसकी एक सोने की चेन भी गले से तोड़ ले गए और लाखों रुपये की फिरौती भी मांगी। ग्रामीणों के आने की वजह से बदमाशों को भागना पड़ा। मोहित ने बताया कि यह वारदात उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बंद गेट पर चढ़ता नजर आ रहा है। इसके बाद आरोपी युवक गेट को कूदने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोहित ने कहा कि वह हमलावरों में से एक को जानता है। जिसका नाम प्रवीण है। जो बार-बार उसे धमकी देता है और 20 लाख रुपए की मांग करता है।

उसने बताया कि करीब ढाई साल पहले उसके किसी साथी का प्रवीण के साथ गाड़ी को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद समझौता हो गया लेकिन अब भी वह परेशान करता है। पुलिस ने तीन युवकों को काबू कर एक गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए युवक प्रवीन निवासी बहादुरगढ, रोहित व मनीष निवासी गांव परनाला बहादुरगढ़ है। थाना प्रभारी सुलेंदर का कहना है कि घर में घुस कर हमला करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है। सभी अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष आपस में एक-दूसरे को जानते हैं। छानबीन की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular