Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणाबहादुरगढ़नफे सिंह राठी के परिवार को बदमाश फोन पर दे रहे धमकियाँ,...

नफे सिंह राठी के परिवार को बदमाश फोन पर दे रहे धमकियाँ, दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में फिर आया कॉल

बहादुरगढ़। नफे सिंह राठी की रविवार को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी लेकिन इसके बावजूद बदमाशों को चैन नहीं आया है और वे परिवार को अलग अलग नंबर से फोन कर धमकियां दे रहे हैं। अब परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भी फोन के जरिए मिली है। कॉल तब आया जब बहादुरगढ़ स्थित घर पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद थे। उनके अलावा पड़ोस के 200 लोग भी मौजूद थे। बता दें पुलिस अभी तक राठी हत्याकांड के गुनाहगारों को नहीं पकड़ सकी।

सांसद हुड्डा ने सरकार पर हमला बोला

कॉलर ने फोन कर बड़े गैंगस्टर के गैंग से होने का घर वालों को हवाला दिया है। धमकी भरी कॉल से परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, परिजनों की ओर से SP झज्जर को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है। परिवार ने पुलिस जांच और सुरक्षा पर भी सवाल उठाया है। जिसके बाद सांसद हुड्डा ने सरकार पर हमला बोला। कहा-प्रदेश में जंगलराज है। दीपेंद्र ने दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की। सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि नफे सिंह राठी को सुरक्षा क्यों नही दी गई। दस साल में प्रदेश बेरोजगारी के साथ अपराध में नम्बर वन बन गया। वह नफे राठी के निधन पर शोक जताने गए थे।

UK का गैंगस्टर ले चुका है हत्याकांड की जिम्मेदारी

बता दें INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का रविवार को कत्ल हो चुका है। उनके साथ फॉर्च्यूनर कार में सवार जयकिशन की भी मौत हो चुकी है। इस डबल मर्डर में 7 लोगों पर लाइनपार थाना में नामजद FIR दर्ज की गई है। इसमें 6 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नफे सिंह राठी से सीधे संबंध रहे हैं। नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू ने ली है। इसको लेकर उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट के साथ गैंगस्टर ने एक फोटो भी डाली है। जिसमें राठी गैंगस्टर मंजीत माहल के साथ नजर आ रहे हैं। नंदू ने लिखा कि राठी की हत्या मैंने करवाई। माहल से दोस्ती के कारण राठी को मारा। इस पोस्ट को लेकर हरियाणा पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। नंदू अभी UK में छिपा हुआ है। वहीं से वह गैंग को ऑपरेट कर रहा है।

नफे सिंह के स्वजन ने पोस्ट को बताया फर्जी

इधर, नफे सिंह के स्वजन ने इस पोस्ट को फर्जी बताया। परिवार का कहना है कि इस तरह की फर्जी पोस्ट वायरल करके जांच को भटकाने की कोशिश की जा रही है। नफे सिंह के भतीजे कपूर राठी का कहना है कि जिस नाम की आइडी से यह पोस्ट किए जाने की बात कही जा रही है, वह आईडी पोस्ट से कुछ देर पहले ही बनाई गई। बाद में इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया। हमने इस पोस्ट के बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी है और यह मांग की है कि इस बारे में जांच की जाए और पूरी छानबीन के बाद पोस्ट डालने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की जाए। कपूर ने कहा कि मंजीत महाल का नाम लेकर और नंदू गैंग से जोड़कर काका नफे सिंह राठी की छवि को आपराधिक दिखाने की कोशिश की जा रही है। मंजीत के साथ जिस फोटो की बात कही जा रही है वह बहुत समय पहले शादी समारोह में किसी ने लिया होगा। हमारा किसी गैंगस्टर से कभी वास्ता नहीं रहा।

CBI जांच कराएगी हरियाणा सरकार

नफे सिंह राठी की हत्या की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को सौंपी जाएगी। सोमवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस ने सरकार से हाईकोर्ट के जज या CBI से जांच कराने की मांग की थी। इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने CBI जांच कराने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद परिवार द्वारा राठी का अंतिम संस्कार कर दिया है। हालांकि, परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 7 दिन का टाइम भी दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular