Farmers News : हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को दी पलवल सहकारी चीनी मिल के 41वें गन्ना पिराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उनके साथ होडल के विधायक हरिंद्र सिंह भी उपस्थित थे। चीनी मिल में सबसे पहले ट्रैक्टर ट्राली लेकर गन्ना लाने वाले दीघोट के किसान वीरेंद्र और हसनपुर के किसान तोतीराम को सम्मानित भी किया।
श्री गौरव गौतम ने मिल प्रबंधन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि किसान देश की रीढ की हड्डी है। किसानों के बिना देश तरक्की के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता। जब किसान समृद्ध होगा, तभी देश भी समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अनुसार देश में चार जाति नामत: किसान, गरीब, युवा और महिला हैं। इनका विकास होगा तभी देश का विकास होगा। खेल राज्य मंत्री ने मिल के अधिकारियों और गन्ना किसानों से चीनी मिल को चलाने में अपना भरपूर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन के द्वारा यहां आने वाले किसानों के भोजन की सुविधा के लिए अटल कैंटीन चलाई हुई है, जिसमें मात्र 10 रुपए पर भोजन उपलब्ध है। इसके अलावा किसानों के लिए विश्राम गृह, पीने के पानी, शौचालय, एलईडी टीवी, क्षेत्र में गन्ना की पैदावार अधिक बढाने के लिए गांवों में किसानों के बीच जाकर अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि पलवल मिल से चीनी का आयात अधिक हो और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
इस मौके पर शुगर मिल के मुख्य अभियंता विजयपाल, मुख्य कैमिस्ट राजेंद्र त्यागी, मुख्य लेखाधिकारी शिवकुमार, कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार, निजी सचिव प्रबंधक हरकेश कुमार, किसान नेता महेंद्र चौहान, बलजीत, खेमचंद पंवार, सरपंच महावीर, योगेंद्र सहरावत, महेंद्र भड़ाना, भूदेव शर्मा, भक्ति शर्मा, गुरूमेश सहित अधिक संख्या में पुरूष व महिला किसान मौजूद रहे।