Wednesday, March 12, 2025
Homeबिहारइस तारीख से पटना में शुरु हो जाएगी मेट्रो सेवा

इस तारीख से पटना में शुरु हो जाएगी मेट्रो सेवा

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में बहुत जल्द ही मेट्रो सेवा शुरु होने वाली है. लंबे वक्त से बहुतप्रतीक्षित पटना मेट्रो की सेवा इसी साल 15 अगस्त से शुरु होने वाली है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना मेट्रो के फर्स्ट फेज की जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो (Patna Metro) निर्माण कार्य का जायजा लिया 

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने खुद जाकर पटना में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों समेत मंत्रियों को समय पर मेट्रो के शुरु होने का आदेश दिया.

नगर विकास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी दी कि  पटनावासियों को 15 अगस्त से पटना मेट्रो के पहले चरण का तोहफा मिल जाएगा. उन्होंने कहा पटनावासियों को 15 अगस्त से पटना मेट्रो के पहले चरण का तोहफा मिल जाएगा. पटना मेट्रो के फर्स्ट फेज के निर्माण कार्य को अंतिम रुप देने का कार्य तेजी से चल रहा है.

इस ट्रैक पर चलेगी पटना मेट्रो

आपको बता दें कि  पहले चरण में पटना मेट्रो का मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का 6.01 किमी का ट्रैक शामिल होगा.

27 फरवरी 2019 को पटना मेट्रो को स्वीकृति दी गई थी. इस परियोजना के अंतर्गत कुल 31.9 किलोमीटर मेट्रो रेल लाइन का निर्माण होने वाला है, जिसमें कुल 24 स्टेशन प्रस्तावित हैं. पटना मेट्रो का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कर रही है, जिसका सुपरविजीन बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत किया जा रहा है.

 

लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात

पटना मेट्रो के शुरु होने से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आवागमन आसान हो जायेगा. पटना मेट्रो को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है. अब पटना के यातायात का परिदृश्य पूरी तरह से बदल जायेगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular