चंडीगढ़ : हरियाणा सिविल सचिवालय में पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक (वीएलडीए कर्मचारियों) की मांगों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार और पशुपालन विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय सिंह दहिया ने तीन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को अपना मांग पत्र भी सौंपा। डॉ साकेत कुमार ने कहा सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य सरकार प्रदेश में पशुधन की स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पशुओं के स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने हेतु मोबाइल वैन भी चलाई जा रही है। वीएलडीए निरंतर अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं।
जल्द निराकरण का आश्वासन
बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वीएलडीए का पदनाम बदलने, वीएलडीए डिप्लोमा के नाम में संशोधन करने, सेवा नियमों में संशोधन करने, ऑनलाइन ट्रांसफर, डिप्लोमा वेटरनरी काउंसिल का गठन करने सहित अन्य मांगों को रखा। इस पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने कहा कि उपरोक्त मांगों पर विचार करते हुए जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुछ मांगों के संबंध में नीतिगत निर्णय लेने हेतु कमेटियों का गठन किया जाएगा, जिसमें लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार लुवास के प्रोफेसरों और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।
बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ एलसी. रंगा और डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन, वेटरनरी एवं लाइवस्टॉक एक्सटेंशन एसोसिएशन तथा डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा के प्रतिनिधि मौजूद थे।