रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एनएसएस वालंटियर्स सजग प्रहरी के तौर पर यूथ को डिजिटल इंडिया बारे जागरूक करेंगे। सत्र 2024-2025 में एनएसएस के माध्यम से डिजिटल इंडिया अभियान को गति प्रदान करने का कार्य एमडीयू करेगा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एनएसएस परामर्शदायी समिति की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बैठक में एनएसएस के द्वारा विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सरोकारों से जोड़ने पर बल देने की बात कही। उन्होंने बैठक में एनएसएस की सत्र 2024-2025 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का ब्यौरा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने एनएसएस वालंटियर्स को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने और समाज एवं राष्ट्र के कल्याण में अपना विशेष योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।
कुलपति ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से गांवों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. सविता राठी तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों से एनएसएस वालंटियर्स की मेरा भारत पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, आपदा प्रबंधन, जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी विशेष गतिविधियों आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने भी बैठक एनएसएस गतिविधियों को बढ़ावा देने बारे विशेष इनपुट दिए। एनएसएस प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा. सविता राठी ने एनएसएस गतिविधियों का ब्यौरा दिया तथा भविष्य की योजनाओं बारे बताया।
इस अवसर पर आरडी एनएसएस, दिल्ली से मनोज कुमार, स्टेट एनएसएस अधिकारी डा. दिनेश, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य- डा. शबनम राठी, डा. दलबीर हुड्डा, डा. मंजुला, डा. सुनिधि, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य परामर्शदायी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।