रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) की यूजी और पीजी डिस्टेंस मोड (ऑफलाइन मोड/ऑनलाइन मोड) के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 28 जनवरी से प्रारंभ होंगी।
कंडक्ट ब्रांच ने इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि एमए, एमकॉम तथा एमएससी की तीसरे व चौथे सेमेस्टर की आफलाइन व ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रमों की फ्रेश, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट तथा बीए व बीकॉम की पांचवें व छठे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 28 जनवरी से प्रारंभ होंगी।
एमए, एमएससी व एम.कॉम की प्रथम व दूसरे सेमेस्टर ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा बीए व बी.कॉम के प्रथम, दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 11 फरवरी से प्रारंभ होगी। विस्तृत जानकारी व डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।