Thursday, April 3, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU Result : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाओं का परिणाम घाेषित...

MDU Result : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाओं का परिणाम घाेषित किया

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित एमएससी मैथमेटिक्स सीडीओई जनवरी साइकिल तथा एमएससी मैथमेटिक्स सीडीओई ऑनलाइन मोड जनवरी साइकिल की प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर की, एमएससी मैथमेटिक्स सीबीसीएस स्कीम तथा एमएससी स्टैटिसटिक्स सीबीसीएस स्कीम की तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की, एमएससी-जेनेटिक्स, बायो इंफोर्मेटिक्स, बायोटेक्नोलोजी, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबियल बायोटेक, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बाटनी, एनवायरमेंट बायोटेक, एनवायरमेंट साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा एमएड तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए-लोक प्रशासन पंचवर्षीय के चौथे व आठवें सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए लोक प्रशासन वार्षिक के प्रथम व फाइनल वर्ष की री-अपीयर, एमए इकोनॉमिक्स आनर्स पंचवर्षीय के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, प्री-पीएचडी लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस की री-अपीयर, एम.कॉम डीडीई प्रथम सेमेस्टर जनवरी साइकिल की री-अपीयर, एम.काम वार्षिक प्रथम व फाइनल वर्ष की री-अपीयर, एमए राजनीति विज्ञान डीडीई प्रथम सेमेस्टर जनवरी साइकिल की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular