रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित एमएससी मैथमेटिक्स सीडीओई जनवरी साइकिल तथा एमएससी मैथमेटिक्स सीडीओई ऑनलाइन मोड जनवरी साइकिल की प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर की, एमएससी मैथमेटिक्स सीबीसीएस स्कीम तथा एमएससी स्टैटिसटिक्स सीबीसीएस स्कीम की तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की, एमएससी-जेनेटिक्स, बायो इंफोर्मेटिक्स, बायोटेक्नोलोजी, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबियल बायोटेक, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बाटनी, एनवायरमेंट बायोटेक, एनवायरमेंट साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा एमएड तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए-लोक प्रशासन पंचवर्षीय के चौथे व आठवें सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए लोक प्रशासन वार्षिक के प्रथम व फाइनल वर्ष की री-अपीयर, एमए इकोनॉमिक्स आनर्स पंचवर्षीय के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, प्री-पीएचडी लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस की री-अपीयर, एम.कॉम डीडीई प्रथम सेमेस्टर जनवरी साइकिल की री-अपीयर, एम.काम वार्षिक प्रथम व फाइनल वर्ष की री-अपीयर, एमए राजनीति विज्ञान डीडीई प्रथम सेमेस्टर जनवरी साइकिल की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।