रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डा. सुनीता सैनी को निदेशक यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का कार्यभार सौंपा है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि प्रो. सुनीता सैनी को निदेशक यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से दिया गया है।
प्रो. सुनीता सैनी ने कहा कि पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।