Monday, May 19, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU : सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज में फ्रेशर पार्टी का...

MDU : सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

बीए एलएलबी पंच वर्षीय कोर्स में करण को मिस्टर फ्रेशर और भूमिका को मिस फ्रेशर चुना गया। एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में अक्षत को मिस्टर फ्रेशर् , युक्ता को मिस फ्रेशर् चुना गया ,सर्वश्रेष्ठ डांसर मिस प्राची , मिस्टर हैंडसम का पुरस्कार हर्षल को, मिस प्रीटीएस्ट का पुरस्कार करुणा को, आकर्षक चेहरा प्रिया को और समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार हार्दिक को दिया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. कैलाश कुमार ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए अपने लक्ष्य निर्धारित जीवन जीने का अनुरोध किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक और सेक्टर 40 थाना प्रभारी मनोज वर्मा भी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular