Saturday, January 17, 2026
HomeहरियाणारोहतकMDU ने पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 जुलाई तक बढ़ाई...

MDU ने पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 जुलाई तक बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में नए सत्र में कुछ स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों- एमए-म्यूजिक वोकल, एमए-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार, एमए-हिन्दू स्टडीज, एमएड, एमए-संस्कृत, एमएससी-स्टैटिसटिक्स, एमटीटीएम, एमएचएमसीटी में एडमिशन के लिए अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि एमटेक तथा एम. फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि भी 10 जुलाई तक बढ़ाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता, सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।

RELATED NEWS

Most Popular