रोहतक : मेजबान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक की महिला टेनिस टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला टेनिस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में एमडीयू की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की सशक्त टीम को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी को उपविजेता बनकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। एमडीयू की टीम में अंजलि राठी, रीनी सिंह, कनिका व अंजलि शामिल रहे।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान एमडीयू की खिलाड़ियों ने शानदार संयम, मजबूत रणनीति और बेहतरीन तालमेल का परिचय दिया। सेमीफाइनल मुकाबले में एमडीयू ने उस्मानिया विश्वविद्यालय को 2–0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्होंने निर्णायक मुकाबले में भी अपना दबदबा बनाए रखा। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में कोन्नेरू विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश की टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय पुनर्वास परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं युवाओं को उच्च स्तर के खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं।
इस अवसर पर निदेशक खेल डॉ. शकुंतला बेनीवाल, सहायक निदेशक खेल डॉ. तेजपाल, टेनिस कोच श्रवण कुमार सहित विश्वविद्यालय के अनेक खेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एमडीयू की टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल खेल भविष्य की कामना की।

