Thursday, March 6, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषMathura Holi: मथुरा के राधारानी मंदिर में कब होगी लड्डूमार होली

Mathura Holi: मथुरा के राधारानी मंदिर में कब होगी लड्डूमार होली

Mathura Holi: भारत समेत पूरी दुनिया में मथुरा, बरसाना और नंदगांव की होली प्रसिद्ध है. यहां रंगों के अलावा लड्डूमार होली, फूलों की होली और लठ्ठमार होली भी खेली जाती है. इन होली में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. बांके बिहारी मंदिर में बहुत ही धूमधाम के साथ होली का पर्व मनाया जाता है.

Mathura Holi श्री राधारानी मंदिर में 7 मार्च को लड्डूमार होली 

मथुरा के बरसाना के श्री राधारानी मंदिर में 7 मार्च 2025 को लड्डूमार होली खेली जाएगी. लड्डूमार होली में श्री राधारानी मंदिर में एक दूसरे के ऊपर लोग लड्डू फेंकते हैं. जिनके ऊपर लड्डू लगते हैं वो बहुत सौभाग्यशाली माने जाते हैं.

बरसाने में आज हो रही लड्डू मार होली, देखिए ये एक्सक्लूसिव फोटोज

मथुरा और वृंदावन में फूलों की होली

10 मार्च 2025 को मथुरा और वृंदावन में फूलों की होली खेली जायेगी. 10 मार्च को रंगभरी एकादशी भी है. रंगभरी एकादशी के साथ ही काशी में रंगोत्सव शुरु हो जाता है.

Phoolon vali holi will be played on 21st feb in barsana mandir and vrindavan bankey bihari radha vallabha temple - बरसाना और वृंदावन में 21 को फूलों वाली होली, इन मंदिरों फूलों

13 मार्च को होलिका दहन 

ब्रज में होलिका दहन 13 मार्च 2025 को होगा. वहीं 14 मार्च को मथुरा, गोकुल, बरसाना, नंदगाव सहित पूरे भारत में रंगों से होली खेली जायेगी.
22 मार्च तक चलेगा होली का पर्व

पूरे ब्रज में होली का उत्सव 22 मार्च तक चलेगा. यहां बसंत पंचमी के साथ ही होली की शुरुआत हो जाती है. 40 दिनों तक ब्रज में होली का पर्व जारी रहता है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular