रोहतक। MDU रोहतक की विवेकानंद पुस्तकालय में आधी रात को भीषण आग लग गई। आग पहली मंजिल बनाए कंप्यूटर रूम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी बताई जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा कम्प्यूटर रूम आग की लपटों में घिर गया। आग ने वहां रखे करीब 50 कंप्यूटर पूरी राख कर दिए। इसके अलावा वहां का फर्नीचर व अन्य उपकरण भी जल गए।

पुस्तकालय में देर रात पढ़ाई के लिए बैठे विद्यार्थियों में आग का सायरन सुनते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद स्टाफ में सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर किया। दमकल विभाग को सूचना दी गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। दमकल टीम के समय पर आने से आग और भड़क कर दूसरे कमरों व तल तक नहीं पहुंच पाई।
मंगलवार सुबह कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह आग से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने आग से नुकसान का आकलन करने व व्यवस्था दूर करने के लिए अधिकारीयों को जरूरी निर्देश दिए।