Friday, April 4, 2025
Homeपंजाबचंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट में लगी भयानक आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट में लगी भयानक आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में आज भयानक आग लगने से हादसा हो गया। चंडीगढ़ के सेक्टर 53-54 स्थित फर्नीचर मार्केट में आग लगने की घटना आज सुबह हुई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। गौरतलब है कि इस बाजार में अनगिनत फर्नीचर की दुकानें हैं जहां महंगे और लग्जरी फर्नीचर बेचे जाते हैं।

इस वजह से हुए हादसे में आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी के बीच दुकान मालिक अपना सामान बचाने में जुट गये। बताया जा रहा है कि इस भीषण आग से करीब 6 से 7 दुकानें नष्ट हो गई हैं। दुकानों में पड़ा सारा सामान जल गया है।

हरियाणा में ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पदों पर निकाली जाएँगी भर्ती, मुख्य सचिव ने माँगा रिक्त पदों का डाटा

घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर रख दिया है। आगजनी की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दूर तक धुआं और आग की लपटें देखी जा सकती हैं। लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आपको बता दें कि चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट में हर साल आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान जल जाता है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular