Delhi News : दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के करीब 60 स्कूलों में बम की धमकी मिली है। जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं।
स्कूलों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। वहीं धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई स्कूलों को भेजी गई धमकियों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
वहीं गृह मंत्रालय ने बम की धमकी वाले ईमेल पर कहा कि ‘इस पर पैनिक होने की जरूरत नहीं है।पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।
वहीं दिल्ली सरकार के शिक्षा महानिदेशालय की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान मेंं कहा गया कि स्कूलों में बम होने की फर्जी कॉल की गई थी. दिल्ली पुलिस की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। सभी स्कूलों के छात्र और शिक्षक सुरक्षित हैं।
ये लिखा है…
स्कूलों को उड़ाने वाले ईमेल में लिखा है कि, हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। तुम्हारे घिनौने शरीरों को चीर देंगे। हम तुम्हारी गर्दन और चेहरे को फाड़ देंगे। अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में डाल देंगे। जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा। पूरे ईमेल में बेहद नफरती शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।