Wednesday, January 22, 2025
Homeहरियाणामनु भाकर को नानी-मामा मौत में हत्या की आशंका, मामले को लेकर...

मनु भाकर को नानी-मामा मौत में हत्या की आशंका, मामले को लेकर एसपी से की बात, कार चालक काबू

दादरी में बीते रविवार एक एक्सीडेंट में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई थी। जिसके बाद खेल जगत और प्रदेश में शोक की लहर उमड़ पड़ी। अब इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

मामले में जहां मनु भाकर ने एसपी अर्श वर्मा से फोन पर बात की है, वहीं मनु की मां सुमेधा भाकर ने अपने भतीजे के साथ एसपी से मुलाकात कर सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामले में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।

इस मामले में एसपी द्वारा एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करते हुए कार चालक की पहचान करके उसके काबू किया है। उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि 19 जनवरी, रविवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे, महेंद्रगढ़ चौक के पास एक ब्रेजा कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस जोरदार टक्कर से मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी। पुलिस ने युद्धवीर के बेटे की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मनु भाकर के मामा युद्धवीर मूल रूप से दादरी जिले के गांव कलाली के निवासी थे और वर्तमान में दादरी शहर में रह रहे थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को गांव कलाली में किया गया। मामा और नानी की मौत की खबर सुनकर मनु भाकर भी अपनी मां सुबेधा के साथ गांव कलाली पहुंची थीं। इस दौरान वह अपनी मां को संभालती नजर आईं थीं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular