Monday, August 18, 2025
Homeहरियाणारोहतकमनीषा हत्याकांड : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- परिजनों की मांग...

मनीषा हत्याकांड : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- परिजनों की मांग पर सीबीआई को सौंपी जाए की जांच

रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि परिवार की मांग को मानते हुए मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। क्योंकि पूरे मामले में अब तक हरियाणा सरकार और पुलिस की भूमिका नकारा व गैर जिम्मेदाराना रही है। पूरे मामले को सुसाइड साबित करने की भी दूर्भाग्यपूर्ण कोशिश की जा रही है और इस नृशंस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी अब तक आजाद घूम रहे हैं। उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। हुड्डा रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने पूरी तरह गुंडाराज स्थापित कर दिया है। आए दिन इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं। लोहारू में मनीषा की हत्या के बाद अब जींद में भी बच्चों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। गुरुग्राम में कलाकारों पर फायरिंग की गई। प्रदेश में रोज तीन से चार हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी जब मर्जी, जिस मर्जी वारदात को अंजाम देते हैं और सरकार मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रहती है। कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति के चलते ही हरियाणा में कोई नया निवेश नहीं आ पा रहा है। जबकि 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में पूरे देश का नंबर राज्य था।

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए फर्जी वोटर के मामलों पर भी हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से हलफनामा मांगने वाले चुनाव आयोग को पहले खुद हलफनामा देना चाहिए। चुनाव आयोग लिखकर दे कि कहीं भी फर्जी वोटर या एक-एक आदमी के दो-दो वोट नहीं है। अगर आयोग लिखकर देता है तो हम उसको अनगिनत सबूत देने के लिए तैयार हैं। अपनी कारगुजरियों पर पर्दा ढकने के लिए आयोग राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहा है। जबकि जनता यह समझ चुकी है कि आयोग पूरी तरह बीजेपी की टीम की तरह काम कर रहा है। यह देश के लोकतंत्र के लिए घातक स्थित है। क्योंकि लोकतंत्र तभी मजबूत रहेगा, जब तमाम संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र तौर पर कार्य करेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular