अमृतसर के एक मशहूर जिम में एक युवक और उसकी महिला मित्र के बीच झगड़ा हो गया। दरअसल, युवक रिवॉल्वर लेकर जिम के अंदर पहुंच गया। जिम के मालिक के अनुसार, अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाना प्रतिबंधित है, जिम के बाहर उपयुक्त बोर्ड भी लगाए गए हैं क्योंकि इस लोकप्रिय जिम में न्यायाधीशों से लेकर पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों तक सभी का आना-जाना लगा रहता है।
जब इस युवक को पिस्तौल लेकर बाहर जाने के लिए कहा गया तो उसने जिम स्टाफ से भी अभद्रता की। इसकी शिकायत जिम मालिकों ने तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे जिम मालिकों और स्टाफ में रोष है। वहीं पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
ये हैं धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले 5 जानवर, कई का तो नाम भी नहीं सुना होगा
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवक को सिविल लाइन थाने बुलाया और उससे पूछताछ कर रही है। जिस युवक की पिस्तौल से सारा विवाद पैदा हुआ, उसका नाम सिमर कबाड़ी बताया जा रहा है और वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय चेहरा भी बताया जा रहा है।