Chhindwara : आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाने का लोगों पर ऐसा भूत सवार है कि ना तो वो जगह देखते हैं और ना समय. बस उनको तो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मतलब है. कभी-कभी उनका ये नशा उनपर ही बहुत भारी पड़ जाता है. हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाडा़ से ऐसा मामला सामने आया है. यहां पर युवकों को सरकारी गाड़ी की छत पर चढ़कर रील बनाने की वजह से ना केवल शर्मिन्दगी झेलनी पड़ी बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही भी की गई.
ये घटना छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित इमलीखेड़ा अंडर ब्रिज की है. बता दें कि कुछ दिन पहले तीन युवक एक सरकारी कार (MP28ZF6712) को सड़क किनारे खड़ी कर उसकी छत पर चढ़ गए और उनके नशे में… गाने पर थिरकते हुए इंस्टाग्राम रील शूट की. इस वीडियो को ‘सददू’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Chhindwara : वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाही
इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है. कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों की पहचान की गई. आरोपी शादाब अली (20), इशरार (20) और तंजिम खान (23) — तीनों छिंदवाड़ा के सागरपेशा क्षेत्र के निवासी हैं. मंगलवार की रात पुलिस ने तीनों को पकड़कर थाने बुलाया, जहां उनसे लिखित माफीनामा लिया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
युवकों को दी चेतावनी
युवाओं को चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.