Haryana IPS-HPS Transfers : हरियाणा पुलिस विभाग में सोमवार देर रात बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। हरियाणा सरकार ने 55 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिनमें 42 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं। 14 जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की है।
वहीं एडीजीपी ममता सिंह को एडीजीपी क्राइम के साथ एडीजीपी आईआरबी भोंडसी का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। गुरुग्राम के भोंडसी स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की डीआईजी संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
डॉ. राजश्री सिंह को झज्जर रेंज का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वाई पूरण कुमार रोहतक के आईजी होंगे। डॉ. मट्टा रवि किरण को करनाल रेंज का एडीजीपी बनाया गया है। एडीजीपी केके राव हिसार रेंज के एडीजीपी होंगे, राकेश कुमार आर्य अब नए आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर होंगे।
इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले
भिवानी, कैथल, यमुनानगर, नूंह, पलवल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पानीपत, फतेहाबाद, रेवाड़ी, जींद और सिरसा
डबवाली और हांसी के पुलिस अधीक्षकों को बदला है।
देखें पूरी लिस्ट