Friday, April 4, 2025
Homeपंजाबजालंधर में जीएसटी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर भीषण आग

जालंधर में जीएसटी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर भीषण आग

जालंधर में जीएसटी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंदर 5 अलग-अलग विभाग हैं और इन विभागों में कर्मचारी काम कर रहे थे।

इसी बीच अचानक अंदर से आग की दुर्गंध आने लगी और आग की लपटें देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मौके पर बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

पंजाब, बाल श्रम उन्मूलन के लिए राज्य भर में छापेमारी

बता दें कि आज नकोदर चौक के पास स्थित सेठी शोरूम में भयानक आग लगने की खबर है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शोरूम में चादर व कंबल का काम होता है। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शोरूम जलकर खाक हो गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular