रोहतक में नेशनल हाइवे 152 डी पर गांव खरकड़ा के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में महिला सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के सूचना पर पहुची पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बाडमेर में तैनात एएसआई जोगेंद्र कौर कई दिन से बीमार थी। उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। परिवार वाले रात 11 बजे शव लेकर जयपुर से रवाना हुआ। रास्ते में 152 डी पर रोहतक जिले के गांव खरकड़ा पास हादसा हो गया। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि तीन की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान, कृष्णा देवी (61) कीरत (24) निवासी भागखेड़ा जिला जींद व सचिन (27) निवासी सोनीपत जिले के गांव जागसी के रूप में हुई है। वहीं कार में सवार में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे रोहतक के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।