नेपाल में 40 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के नदी में गिर जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। इस दौरान बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गयी। हादसे में 14 की मौत व 17 यात्री घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के निवासी थे। जो कि बस मेंसवार होकर पोखरा से काठमांडू जा रहे थे। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम ने 14 शवों को बरामद किया और 16 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
नेपाल | सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने पुष्टि की, "बस दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद किए गए।" https://t.co/kTW1k6DDrx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024