Thursday, November 21, 2024
Homeदेशमहेंद्रगढ़ जिले में बड़ा हादसा : बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,...

महेंद्रगढ़ जिले में बड़ा हादसा : बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत, कई घायल, PM मोदी ने जताया शोक

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ जिले के उन्हानी के पास बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार सुबह जी एल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई और करीब 15 गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं पीएम मोदी हादसे पर शोक जताते हुए X पर लिखा, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।

 

जानकारी के अनुसार, जीएलपी स्कूल कनीना(GL Public School Kanina) की बस गांव सेहलंग, खेड़ी-तलवाना, खरकड़ा बास, धनौंदा रूट से करीब 40 बच्चों को बैठाकर ले जा रही थी। जब बस 8:30 बजे गांव उन्हाणी के नजदीक स्थित महाविद्यालय के पास पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद बस पलट गई। हादसे के बाद घटनास्‍थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों और वाहन चालकों ने मौके से बच्चों को बस से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया।

घायल बच्‍चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने घायल 6 बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्‍चों को रोहतक और रेवाड़ी रेफर किया गया है। वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

 

घटना स्थल पर मौजूद लोगों कहना है कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। ईद पर स्कूलों में छुट्टियां है। उसके बाद भी यह स्कूल खुला था।

वहीं हादसे पर सीएम नायब सिंह सैनी ने X पर पोस्ट कर कहा कि महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular