भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चलती कार में अचानक आग लगने से एक बैंक मैनेजर की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल भिजवाया है।
मृतक की पहचान गांव चैहड़ कलां निवासी विकास के रूप में हुई है। वह सिरसा स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय विकास कार से किसी काम से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जब खरकड़ी और मनफरा गांव के बीच सोमवार सुबह करीब 4 बजे पहुंचे तो उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। विकास आग चपेट में आ गए और जिंदा जल गए। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं इस बारे में जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सत्यपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।