Wednesday, January 29, 2025
Homeदेशजींद में बड़ा हादसा : ट्रक ने टाटा मैजिक गाड़ी को...

जींद में बड़ा हादसा : ट्रक ने टाटा मैजिक गाड़ी को मारी टक्कर, 8 श्रद्धालुओं की मौत

Haryana News : जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर भयानक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से टाटा मैजिक सवार 8 लोगों की मौत की हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार हो रहा है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र जिले के गांव मर्चहेड़ी के रहने वाले श्रद्धालु सोमवार रात को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर धोक मारने जा रहे थे। जब वह बिधराना गांव के समीप पहुचे पहुंचे तो नेशनल हाईवे हिसार- चंडीगढ़ पर टाटा मैजिक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्‌ढों में पलट गई। लोग मैजिक के नीचे दब गए। आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को  एम्बुलेंसों की सहायता से नरवाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जहां डॉक्टर ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सभी घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान के एक श्रद्धालु की और मौत हो गई। मरने वालों में कुलदीप, गुलजार, सुलोचना, लवली उर्फ सुखदेव, जयपाल, ईशरो उर्फ गुड्‌डी, ड्राइवर राजबीर और एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेजा है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular