Wednesday, April 2, 2025
Homeदेशहरियाणा में बड़ा हादसा : बस में आग लगने से 10 श्रद्धालु...

हरियाणा में बड़ा हादसा : बस में आग लगने से 10 श्रद्धालु जिंदा जले, 25 घायल

Accident In Haryana : हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिले में तावड़ू गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग लग गई। जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु  मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। देर रात डेढ़ बजे के करीब बस में आग में आग लग गई। वहीं हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। डीएसपी मुकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भिजवाया। वहीं मृतकों के शवों को नल्हड़ मेडिकल कालेज में रखवाया गया है।

हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं। टूरिस्ट बस से सात दिन के लिए धार्मिकस्थलों पर दर्शन करने के लिए निकले थे। हादसा इतना भीषण था कि  8 लोगों की जलकर मौके पर मौत पर ही हुई, 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular