Mahira Khan News : फिल्मों की दुनिया जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी ही विवादों से भरी भी होती है। इसमें अफेयर्स और ब्रेकअप की खबरें आम हैं। कुछ सितारे इन खबरों से बेपरवाह रहते हैं, तो कुछ की जिंदगी पर इसका गहरा असर पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ माहिरा खान के साथ, जो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं और शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।
माहिरा खान Mahira Khan News और रणबीर कपूर का विवाद
2017 में, फिल्म ‘रईस’ ने माहिरा खान को बॉलीवुड में पहचान दिलाई। हालांकि, इसी दौरान रणबीर कपूर के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। माहिरा ने एक इंटरव्यू में बताया, “यह मेरे लिए बहुत कठिन समय था। मुझे लगा जैसे मुझ पर हमला किया गया हो।”
इस विवाद के बाद माहिरा ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना किया। उन्होंने कहा, “ट्रोलिंग और नेगेटिव फीडबैक के कारण मेरा आत्मविश्वास डगमगा गया था। मुझे पैनिक अटैक आया और मैं बेहोश हो गई।” यह वह समय था जब उन्होंने पहली बार थेरेपी की मदद ली।
फिल्म ‘रईस’ में एंट्री कैसे हुई?
माहिरा को ‘रईस’ में काम करने का मौका किंग खान की सास सविता छिब्बर की सिफारिश पर मिला। मेकर्स को 1980 के दशक की कहानी के अनुरूप एक ऐसी अभिनेत्री चाहिए थी, जिसकी हिंदी और उर्दू पर अच्छी पकड़ हो। माहिरा इन सभी मानकों पर खरी उतरीं। ऑडिशन के बाद उन्हें यह बड़ा मौका मिल गया।
माधुरी दीक्षित से प्रेरणा
माहिरा ने एक्टिंग में आने की प्रेरणा माधुरी दीक्षित से ली। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि माधुरी के गाने ‘ओ रामजी’ और ‘धक धक’ ने उन्हें अभिनय के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया। यहां तक कि उनका ड्रामा ‘हमसफर’ में शादी का सीन भी माधुरी की फिल्मों से प्रेरित था।
Mahira Khan News पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव
माहिरा खान की पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय रही है। उनकी पहली शादी 2007 में अली अस्करी से हुई थी, लेकिन 2015 में यह रिश्ता टूट गया। पहली शादी से उनका एक बेटा है। इसके बाद 2 अक्टूबर 2023 को माहिरा ने सलीम करीम, जो एक बिजनेसमैन हैं, से दूसरी शादी की।
माहिरा का संघर्ष और नई शुरुआत
माहिरा ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। जहां एक तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई, वहीं विवादों और ट्रोलिंग ने उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर दिया। लेकिन अब, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाते हुए वह एक नई शुरुआत कर रही हैं।