महेंद्रगढ़ : क्षेत्र में खेतों से नोजल चोरी करने वाले गिरोह अब फिर से सक्रिय हो गया हैं। चोर गांव झगड़ोली की नहर के पास छह किसानों की नोजल चोरी करने के बाद गांव पाली में भी चोर रात्रि को 18 किसानों की नोजल चोरी करके ले गए हैं। खेतों में बढ़ती चोरी की घटना से किसान चिंतित बने हुए हैं। क्योंकि एक फव्वारा नोजल 400 रुपये की कीमत से आता है। चोर लगभग 18 किसानों के 350 से अधिक नोजल को चुरा कर ले गए।
पीड़ित किसानों ने सदर पुलिस थाने में शिकायत देकर नोजल बरामद करने तथा चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं। पुलिस ने पीड़ित किसानों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं तथा चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
गांव मांडोला निवासी किसान अनूप ने सदर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने पाली गांव में जमीन मोल ले रखी है। रात्रि 10 बजे के बाद चोर उसके खेत से 25 नोजल चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा उसके साथ लगते खेत से चोर राजकुमार की 17 नोजल, धर्मपाल 12 नोजल, किशनलाल की 16 नोजल, संतलाल की 11 नोजल, संजय की 20 नोजल, कृष्ण की 30 नोजल, सुनील की 20 नोजल, सूबेसिंह की 20 नोजल, बीरसिंह की 22 नोजल, नरेश की 25 नोजल, तुलसीराम की 20 नोजल, मदनलाल पालड़ी की 25 नोजल, पवन की 25 नोजल, लालसिंह की 15 नोजल, शिवकुमार की 15 नोजल, कमल सिंह 15 नोजल, सुरेश की 10 नोजल, सूबेसिंह की 10 नोजल चोर चोरी करके ले गए हैं। किसान अनूप ने बताया कि उन्होंने नोजल चोरी होने के बारे में आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों से पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। पीड़ित किसानों ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को पकड़कर उनकी नोजल बरामद की जाए।
छह किसानों के खेतों से 99 नोजल और 500 फुट केबल चोरी
वहीं गांव झगड़ोली की नहर के पास स्थित खेतों से अज्ञात चोर गांव बुचौली के छह किसानों की 99 फव्वारा नोजल और 500 फुट केबल चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित किसानों ने पुलिस थाने में शिकायत देकर सामान बरामद करने तथा चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गांव बुचौली निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका ट्यूबवैल झगड़ोली की नहर के पास स्थित है। एक मई की रात को उसके खेत से 35 नोजल, फव्वारे व लगभग 200 फुट केबल ट्यूबवेल से चोरी हो गई। उसी रात गांव बुचौली के किसान विनोद कुमार के ट्यूबवेल से 15 नोजल व लगभग 100 फुट केबल, सुनील कुमार के खेत से 20 नोजल, सत्यवीर सिंह के खेत से 12 नोजल, शेरसिंह के ट्यूबवेल से लगभग 200 फुट केबल और सतीश के खेत से 17 फव्वारे की नोजल चोरी हो गई। जितेंद्र ने पुलिस से सामान बरामद करने तथा चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प