Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ जिले के गांव खातोद निवासी एक किसान से बेटे को इनकम टैक्स विभाग में क्लर्क लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए गए। जिस पर पीड़ित ने सदर थाना महेंद्रगढ़ में आरोपितों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने पीडि़त किसान राजेश कुमार की शिकायत पर सुमित पुत्र मुकेश, मुकेश पिता सुमित, सुनीता पत्नी मुकेश, मुकेश के बड़े बेटे वासी नया गांव दौलतपुर रेवाड़ी व अंकित पुत्र धर्मपाल वासी गढ़ी महेंद्रगढ़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 406, 420 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसका बेटा सतीश कुमार नौकरी की तैयारी करता है। जिसकी अंकित पुत्र धर्मपाल वासी गढ़ी के साथ दोस्ती थी। दोनों साथ में रेस की तैयारी करते थे। एक दिन अंकित व सुमित पुत्र मुकेश कुमार वासी नया गांव दौलतपुर रेवाड़ी उसके घर गांव खातोद आए और कहा कि सुमित का पिता मुकेश भर्ती करवाता है। जिसने पहले भी बहुत लड़के भर्ती करवाए है तथा कहा कि उसके बेटे सतीश कुमार को इनकम टैक्स विभाग में एलडीसी क्लर्क लगवा देगा। इसके कुछ दिन बाद अंकित व सुमित फिर से घर आए और उसके बेटे सतीश कुमार रेवाड़ी मुकेश के घर ले गए। जहां पर मुकेश, मुकेश की पत्नी सुनिता व मुकेश का बड़ा बेटा मौजूद था। जहां पर मुकेश व उसके बड़े बेटे ने कहा कि सतीश कुमार को एलडीसी क्लर्क लगवा देंगे, जिसके लिए आपको 12 लाख रुपये देने होंगे। इस दौरान मुकेश की पत्नी सुनिता ने कहा कि अगर काम नहीं हुआ तो आपके रुपये वापस ले लेना। इसके कुछ दिन बाद सुमित पुत्र मुकेश, मुकेश व अंकित उसके घर खातोद आए। जिस पर उसने अपने छोटे भाई राहुल पुत्र हंसराज को भी घर पर बुला लिया। इस दौरान पुष्पेंद्र पुत्र भंवर सिंह वासी पहाड़ावास भी उसके घर पर आया हुआ था। इन सबके सामने उसने अंकित पुत्र धर्मपाल, सुमित पुत्र मुकेश व स्वयं मुकेश ने कहा कि काम पक्का है, 12 लाख रुपये में सतीश को एलडीसी क्लर्क लगवा देंगे।
इसके बाद सुमित का उसके बेटे सतीश कुमार के पास फोन आया और उसे दिल्ली आईटीओ बुला लिया, जहां पर सुमित ने 20 हजार रुपये टोकन मनी के नाम पर फोन-पे करवा लिए। इसके बाद आईटीओ के अंदर से एक व्यक्ति आया और उसके बेटे सतीश कुमार को अंदर ले गया तथा किसी फार्म पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद फिर सतीश के पास सुमित का फोन आया और कहा कि दिल्ली आजा, वह दिल्ली आईटीओ में मिलेगा, काम करवा दूंगा। जिस पर सतीश दिल्ली चला गया, जहां पर आईटीओ में सुमित मिला। जहां पर सुमित से उसके बेटे से दस्तावेज लिए और दो ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके अलावा कुछ कागजों पर भी हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद ज्वाइनिंग लेटर दिखाकर कहा कि यह लेटर पोस्ट से तुम्हारे घर आएगा, तुम्हारा काम हो गया है तथा कहा कि पूरी पेमेंट 12 लाख रुपये दे, तभी यह लेटर घर पर आएगा। इसके बाद अंकित व मुकेश उससे 11 लाख 80 हजार रुपये ले गए और कहा कि 15 दिन के बाद ज्वाइनिंग लेटर घर आ जाएगा।
इसके बाद उसके बेटे सतीश कुमार को कई बार दिल्ली के चक्कर कटवाए, लेकिन न तो ज्वाइनिंग लेटर दिया और ना ही नौकरी लगवाने के नाम पर लिए रुपये वापस किए। अब रुपये मांगने पर उपरोक्त आरोपित जान से मारने की धमकी देते है।