Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ में इस वक्त हर कोई अपनी आस्था और भक्ति में डूबा हुआ है। यहां न सिर्फ साधू-संत बल्कि अनेकों अनोखी शख्सियतें भी मौजूद हैं। इनमें से एक विशेष शख्सियत हैं कबूतर वाले बाबा, जिनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इन्हें अब “कबूतर वाले बाबा” या “कबूतर संत” के नाम से जानने लगे हैं।
कबूतर प्रेम का संदेश देते बाबा(Maha Kumbh 2025)
वीडियो में देखा जा सकता है कि कबूतर वाले बाबा के सिर पर एक कबूतर बैठा हुआ है। यह कबूतर पिछले 9 साल से बाबा के साथ है और हर समय उनके पास रहता है। बाबा का कहना है कि कबूतर प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है, जो हमें सभी जीवों के प्रति करुणा और दया का भाव सिखाता है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि उनका कबूतर हर वक्त उनके सिर पर सवार रहता है, चाहे वे खा रहे हों, सो रहे हों या जाग रहे हों।
कबूतर वाले बाबा#MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh #Kumbh #kumbhmela2025prayagraj #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 #viral #trending #thenilu pic.twitter.com/KOc1GEFYmn
— Thenilu (@LekhramSah21745) January 17, 2025
कबूतर वाले बाबा की पहचान और उनके विचार
कबूतर वाले बाबा जी जूना अखाड़े के महंत राजपुरी जी महाराज के नाम से भी जाने जाते हैं। उनका कबूतर, जिसका नाम ‘हरि पुरी’ है, उनके साथ हर वक्त रहता है। बाबा का मानना है कि जीवित प्राणियों की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य है और हमें हमेशा सभी जीवों के प्रति दया का भाव रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि, “हमारा लक्ष्य इस जीवन में जीवित प्राणियों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना होना चाहिए।”
वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चा
कबूतर वाले बाबा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @LekhramSah21745 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था और अब यह वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है। वीडियो में बाबा अपनी साधना और कबूतर के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके चलते सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।