Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। संगम नगरी में तपस्या और कल्पवास के लिए दूर-दूर से साधु-संत और भक्त पहुंचे हुए हैं। ये श्रद्धालु प्रयागराज के संगम क्षेत्र में टेंट और पंडालों में रुके हुए हैं। इस विशाल आयोजन का ड्रोन वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें संगम नगरी का दिन और रात का अद्भुत दृश्य दिखाया गया है।
दिन में संगम नगरी का अद्भुत दृश्य (Maha Kumbh 2025)
View this post on Instagram
ड्रोन वीडियो में दिन के उजाले में संगम नदी के ऊपर से लिया गया दृश्य दिखाया गया है। इस वीडियो में संगम किनारे पर लगे टेंट को साफ देखा जा सकता है। हालांकि, यह वीडियो अक्टूबर 2024 का है, इसलिए उस समय वहां ज्यादा चहल-पहल नहीं थी। इसके अलावा, जनवरी में अपलोड किया गया ड्रोन वीडियो काफी भीड़-भाड़ दिखाता है, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है।
Instagram पर @hi.prayagraj ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आध्यात्मिकता में डूबने के लिए तैयार हो जाइए! 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि।”
रात में संगम नगरी की आस्था की रौशनी
View this post on Instagram
इस बीच, रात के समय संगम नगरी का दृश्य कुछ और ही होता है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल को देखना बहुत ही आकर्षक है। ड्रोन वीडियो में, संगम नदी के ऊपर से ली गई तस्वीर में दूर-दूर तक टेंटों का दृश्य नजर आता है। 8 जनवरी को @prayagraj.vibes ने इस वीडियो को अपलोड किया था, और यह अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 10 लाख से ज्यादा लाइक्स पा चुका है।
आस्था की रौशनी से जगमगाता महाकुंभ
आस्था की रौशनी से जगमगाता महाकुम्भ नगर का अद्भुत रात्रि दृश्य – जहाँ धर्म, संस्कृति और परंपरा का महासंगम होता है।#MahaKumbh2025 #MahaKumbhCalling #एकता_का_महाकुम्भ #सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व pic.twitter.com/xCNKBzVpFy
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 15, 2025
X पर @MahaKumbh_2025 ने इस ड्रोन वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “आस्था की रोशनी से जगमगाता महाकुंभ नगर का अद्भुत रात्रि दृश्य – जहां धर्म, संस्कृति और परंपरा का महासंगम होता है।” इन तस्वीरों में संगम के किनारे पर श्रद्धालुओं के टेंट दिखाई दे रहे हैं।