MP News: आज का दिन यानी सोमवार को मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों, किसानों और सामाजिक सुरक्षा के पेंशन हितग्राहियों बुजुर्गों के लिए बेहत खास रहने वाला है। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास के सोनकच्छ में एक कार्यक्रम के दौरान इनके खाते में पैसे डालेंगे।
लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे 1250 रुपये
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खातों में आज 21वीं किस्त आएगी। सीएम मोहन यादव द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये अनुदान राशि अंतरित की जाएगी। इसके अलावा 26 लाख बहनों को सिलेण्डर रीफिलिंग के लिये दी जाने वाली राशि अंतरित की जाएगी।
आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना एमपी की महिलाओं के लिए चलाई जा रही बड़ी योजनाओं में से एक है, इसे पिछली शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू किया गया था, पहले 1000 रुपए दिए जाते है लेकिन अब 1250 रु महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
किसानों के खातों में आएंगे 1624 करोड़ रुपये
इसी के साथ मुख्यमंत्री आज किसान कल्याण योजना की भी तीसरी किस्त जारी होगी। सीएम मोहन यादव द्वारा किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये अंतरित की जायेगी। इस योजना के तहत मोहन सरकार किसानों के खाते में 1250 रुपये भेंजती है।
पेंशन हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि
56 लाख सामाजिक सुरक्षा के पेंशन हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में निवासरत अविवाहिता को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व जीवन निर्वाह हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
बते दें कि ये कार्यक्रम देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा।