Thursday, February 20, 2025
Homeमध्य प्रदेश12वीं के टॉपर्स बहुत जल्द मिलने वाला है लैपटॉप, सीएम मोहन ने...

12वीं के टॉपर्स बहुत जल्द मिलने वाला है लैपटॉप, सीएम मोहन ने कर दिया ऐलान

मध्यप्रदेश सरकार ने योग्य मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 21 फरवरी को राशि अंतरित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विद्यार्थियों के बैंक खातों में ये राशि भेजेंगे ताकि वो उन रुपयों से लैपटॉप खरीद सके। इस योजना के तहत 89 हजार 710 विद्यार्थियों को 224 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इससे प्रत्येक विद्यार्थी को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

ये लैपटॉप उन छात्रों को मिलेंगे जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान करने के साथ ये भी कहा कि प्रदेश में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है।

इससे पहले दे चुके हैं स्कूटी

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को स्कूटी देने के वादे को पूरा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से इस संबंध में एक पोस्ट भी किया था।

25 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से और 10वीं की 27 फरवरी से शुरू होनी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular