मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने राज्य में फसलों की सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए नदी जोड़ो परियोजना के साथ ही कई सिंचाई परियोजनाओं की शुरूआत की है। इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1042.24 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
उन्होंने 982.59 करोड़ लागत की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 2 लाख से ज्यादा किसानों को सोलर पंप खरीद के लिए 90 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी।
किसानों की 10 प्रतिशत खर्च होगी राशि
कैबिनेट के अनुसार “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” (PM Saur Krushi Pump Yojana) की अनुदान व्यवस्था को संशोधित किया गया है। अब योजना में परियोजना लागत का श्रेणीवार 5 प्रतिशत या फिर 10 प्रतिशत कृषक द्वारा मार्जिन मनी के रूप में दिया जाएगा। शेष राशि के लिए कृषक द्वारा ऋण लिया जाएगा, जिस ऋण के भुगतान का संपूर्ण दायित्व राज्य सरकार का होगा।
किसान कैसे ले सकता है सोलर पंप
पहले यही योजना “मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना” के नाम से जानी जाती थी। अब इस योजना को “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” नाम दिया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से केन्द्र शासन की कुसुम ‘बी’ योजना के अनुसार जारी दिशा-निर्देशों से किया जाएगा।
जिन किसानों के पास फिलहाल बिजली कनेक्शन नहीं है और वो अस्थाई कनेक्शन से खेती कर रहे हैं, यदि उनके नाम पर जमीन है तो वह इस योजना का फायदा ले सकते हैं।