MP First Amrit Bharat Train: आज देश को तीसरी और मध्यप्रदेश को पहली अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है. इस ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक सुविधायें मिलेगी साथ ही इसका किराया भी कम होगा. ट्रेन का नंबर 05595 है, सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी. यह ट्रेन इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी. इस ट्रेन का लाभ सतना, जबलपुर और इटारसी के रेल यात्रियों को मिलने वाला है.
MP First Amrit Bharat Train: कम किराए में अत्याधुनिक सुविधायें
भोपाल मंडल के रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आम यात्रियों को कम किराए में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. मध्यप्रदेश की पहली अमृत भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस (स्पेशल सेवा) का संचालन किया जा रहा है.
25 अप्रैल को इटारसी पहुंचेगी ट्रेन
अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05595 आज सुबह 11:40 बजे सहरसा स्टेशन से रवाना हो गई है. यह अगले दिन सुबह 10:50 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी और रात 11:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन सहरसा जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, सालौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर जं., सतना, जबलपुर, इटारसी जं., भुसावल जं., हैं जलगांव जं., नासिक रोड, कल्याण जं., ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी.
टेन में हैं 22 डिब्बे
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 डिब्बे हैं. इनमें 8 स्लीपर क्लास, 11 जनरल क्लास, 2 SLRD कोच और 1 पेंट्री कार है. यात्रियों गाड़ी से संबंधित सटीक जानकारी प्राप्त करने हेतु रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 का उपयोग कर सकते हैं.