Ludhiana, लुधियाना के हावड़ा रोड इलाके में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है .
यह मामला थाना बस्ती जोधेवाल का है. जहां पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार रात 8:00 करीब 8:00 बजे वह अपनी फैक्ट्री से छुट्टी करने के बाद सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. जैसे ही वह हावड़ा रोड पर पहुंचा उसी दौरान मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी और वह घायल हो गया आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
झज्जर में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, पुत्र की मौत, पिता घायल
यह समस्या पहली बार नहीं है ऐसा कई बार देखने को मिला है कि कार सवार मोटरसाइकिल सवार अपनी धुन में ही आगे चलते रहते हैं उन्हें जाने की इतनी जल्दी होती है कि अपने आसपास लोगों को भी नहीं देखते हैं नजरअंदाज करके उनको ठोक कर आगे बढ़ जाते हैं