LPG Price 2025: नए साल 2025 के पहले दिन एलपीजी ग्राहकों को लिए राहत भरी लेकर लेकर आया है। एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई कीमतें आज यानी बुधवार 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी हैं
अब 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में अब कीमत 1814 रुपये हो गई है। कोलकाता में अब सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये, मुबंई में 1756 रुपये और चेन्नई में 1966 रुपये हो गई है। पटना में भी इसकी कीमत घट कर 2057 रुपये की हो गई है।
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है।