LPG Cylinder Price : लोकसभा चुनाव के बीच तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) और पांच किलो एफटीएल सिलेंडर की कीमतें कम कर दीं हैं। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30 से 32 रुपये तक कम की गई है। पांच किलो एफटीएल की कीमत 7.50 रुपये कम हो गई है। एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत एक अप्रैल 2024 से लागू हो गई है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें कि दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए हो गई है। दिल्ली में 30.50 रुपए की कटौती की गई है। वहीं मुंबई में सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपए कम हुई है। अब मुंबई में 1717.50 रुपए का एक सिलेंडर मिलेगा। चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1930 रुपये और कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 32 रुपये कम होकर 1879 रुपये हो गई है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 मार्च को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये का है।