रोहतक। रोहतक के आउटर्स पर लगातार लुटेरे सक्रिय हैं तो शहर में झपटमार, आलम यह है कि सेफ सिटी की हुंकार के साथ नाइट डोमिनेशन चला कर शहर को सेफ करने के दावे कर रही है तो वही लगातार बदमाशों की सक्रियता उन दावों की हवा निकाल रही है। रोहतक जिले में लूट और झपटमारी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहीं। आलम यह है कि पुलिस की नाक के नीचे लुटेरे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार की रात 10 बजे से रविवार अल सुबह चार बजे तक एसपी से लेकर डीएसपी सहित सभी थानों की पुलिस सड़क पर थी, लेकिन रविवार की रात लुटेरों और झपटमारों के नाम रही।
22 दिन में 17 वारदात
सबसे बड़ी बात तो यह है कि बेखौफ बदमाश 22 दिन में 17 वारदात अंजाम दे चुके हैं। रविवार को ही बदमाश एक घंटे में दो लूट और दो झपटमारी की वारदात अंजाम दे गए करीब साढ़े आठ बजे दुर्गा कॉलोनी व इस्माईला में मोबाइल छीने गए, जबकि खिड़वाली व चमारिया मोड़ पर शराब का ठेका लूटा गया। साढ़े नौ बजे के करीब गुरुग्राम के आईटी दंपती पर रिवॉल्वर तानकर लुटेरे कार, दो मोबाइल फोन, पर्स और घड़ी लेकर फरार हो गए।
दंपति से कार और कीमती सामान लूटा
पुलिस को दी शिकायत में सुमित ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ डी पार्क स्थित बाजार में खरीदारी करने आया था। रात करीब साढ़े 9 बजे डीएलसी सुपवा के पास पंक्चर होने के शक में केस एक गाड़ी रोक दी। वह गाड़ी में वापस बैठने लगा उसके पास दो युवक आये। दोनो ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। दोनों के हाथों में गन थी। वे बोले, शोर मचाने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल फोन और पर्स निकालकर दे दो इसके साथ ही उन्होंने घड़ी भी उतरवा ली। इसके बाद गाड़ी में सामान रखकर फरार हो गए।
वह आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकता है। सुमित ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों गुरुग्राम में आईटी कम्पनी में इंजिनियर हैं। उसकी पत्नी को काम के लिए कंपनी में काम पर जाना पड़ता है, जबकि वर्क फ्रॉम होम काम कर रहा है। जींद से गुरुग्राम का सफर लम्बा होता है इसलिए दोनों रोहतक में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं।
स्कूटी सवार बदमाश ने छीना युवती से फोन
विकास नगर की प्रीति ने बताया कि वह शहर के एक मॉल में सर्विस करती है। रविवार रात करीब 8.30 बजे अपनी सहेली के साथ दुर्गा कॉलोनी में बालाजी मिष्ठान भंडार वाली गली के पास से खाना लेने गई थी। वापस जा रही थी। इस दौरान उसके पास मम्मी का फोन आया और वह मम्मी से बात करने लगी। तभी स्कूटी पर दो युवक आए। वह कुछ समझ पाती उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
प्रवासी मजदूरों से मारपीट कर मोबाइल छीना
इस्माईल गांव के पास दो प्रवासी मजदूरों से मारपीट कर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन को छीन लिए। दयानंद ऋषि देव निवासी मोहनपुर बिहार ने बताया है कि उनके साथी अशोक ऋषि देव निवासी बालम गढ़िया जिला मधेपुरा बिहार नलकूप पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आए। मारपीट कर उनके मोबाइल छीन ले गए।
खिड़वाली मोड़ पर शराब का ठेका लूटा
सोनीपत जिले के गांव माहरा निवासी रामकुमार ने बताया कि वह खिड़वाली-चमारिया मोड़ पर स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन है। सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे तीन युवक आए, जिन्होंने मुंह पर परना बांध रखा था। आते ही वे गल्ला छीनने लगे। वह विरोध करने लगा। तभी चमारिया गांव निवासी पप्पू आ गए। उसने विरोध किया तो एक युवक ने देसी कट्टा निकाल कर पप्पू के सिर में मारा। इसके बाद गल्ला उठाकर कार में रखकर फरार हो गए। गल्ले 12 हजार रुपये की नकदी थी। आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच में थी।