Republic Day: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव भी किया गया है। स्टेशन के अंदर लोगों की सुरक्षा जांच के चलते बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं। ऐसे में अगर आप घर से ऑफिस या किसी भी जरूरी काम के लिए मेट्रो का सहारा लेते हैं, तब कुछ एक्सट्रा टाइम लेकर ही निकलें।
डीएमआरसी की यात्रियों से अपील
डीएमआरसी अधिकारी ने गणतंत्र दिवस को लेकर एक बयान में कहा कि, ”कुछ मेट्रो स्टेशन पर, विशेष रूप से व्यस्त समय के दौरान, लंबी कतारें लग सकती हैं इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और इन दिनों में यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय रखें। ”उन्होंने यात्रियों से जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया।
26 जनवरी को सुबह 4 बजे चलेगी मेट्रो
वहीं, दिल्ली मेट्रो आम दिनों में सुबह 6 बजे से शुरू होती है, लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सुविधा सुबह 4 बजे से ही मिलने लगेंगी। जिससे लोगों को कर्तव्य पथ पर जाने के लिए मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।
बता दें कि 26 जनवरी के मौके पर परेड सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट लेना होगा जो रक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध है तो वहीं ऑफलाइन टिकट सेना भवन और शास्त्री भवन स्थित दिल्ली टिकटिंग केंद्रों से खरीद सकेंगे।
प्रोग्राम स्थल पर पहुंचने के लिए आप मेट्रो से सीधे मंडी हाउस या केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन जा सकते हैं। जहां से कर्तव्य पथ केवल 10 मिनट की दूरी पर ही है।