Saturday, July 6, 2024
Homeदेशलोकसभा अध्यक्ष चुनाव : NDA से बिरला, INDIA गठबंधन की तरफ से...

लोकसभा अध्यक्ष चुनाव : NDA से बिरला, INDIA गठबंधन की तरफ से के. सुरेश ने दाखिल किया नामांकन

- Advertisment -
- Advertisment -

लोकसभा अध्यक्ष के पद को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। 72 साल में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। विपक्ष उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी कर रहा था।

एनडीए (NDA) ने ओम बिरला को लोकसभा पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी।

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया

ओम बिरला के नामांकन के दौरान एनडीए तमाम नेताओं के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहे। एनडीए के पास 292 सांसदों का समर्थन है।

वहीं  अध्यक्ष के पद को लेकर सहमति न बन पाने पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात की थी और स्पीकर पद पर समर्थन मांगा था। राहुल गांधी ने बताया कि विपक्ष स्पीकर पोस्ट पर समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पोस्ट मिलनी चाहिए. लेकिन इस पर राजनाथ सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

बता दें कि 18वीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने अकेले के दम पर 240 सीटें जीती हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी ने 99 सीटें जीती हैं। वहीं  अगर INDIA गठबंधन की बात करें तो एनडीए के सदस्यों की संख्या 292 और इंडिया गठबंधन के सदस्यों की संख्या 234 हैं। विपक्षी गठबंधन को 3 निर्दलीय सांसदों का समर्थन हासिल है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular