Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणालोकसभा चुनाव : कुरुक्षेत्र में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग...

लोकसभा चुनाव : कुरुक्षेत्र में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

कुरुक्षेत्र। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा में मतदान के लिए मतदान पार्टियों को ईवीएम मशीनों, वीवीपैट, कंट्रोल आदि का आवंटन करके मतदान पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान दल के कार्य में अगर कोई असामाजिक तत्व या राजनीतिक पार्टियां अपने प्रभाव के चलते उनकी ड्यूटी में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 25 मई को मतदान होगा। इस क्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 810 बूथों पर 7 लाख 66 हजार 977 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और इन सभी बूथों पर 3888 पोलिंग स्टाफ, 1440 पुलिस कर्मियों, 948 होम गार्ड व सीएपीएफ की 4 टुकड़ियों ने अपनी कमान सम्भाल ली है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान को संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करवा दिए गए है।जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सामुदायिक केंद्र व शूटिंग हॉल में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इससे पहले लाडवा विधानसभा क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम नसीब कुमार, थानेसर के एआरओ एवं एसडीएम सुरेंद्र पाल, पिहोवा के एआरओ एवं एसडीएम अमन कुमार, शाहबाद के एआरओ एवं एसडीएम नरेंद्र मलिक ने सभी पोलिंग स्टाफ को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य सामान देकर बूथों के लिए रवाना किया और इसके लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि लोक सभा आम चुनाव को सफल बनाने के लिए 63 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 24 जोनल मजिस्ट्रेट और 67 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके साथ-साथ 19 पेट्रोलिंग पार्टियां भी हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।

कुरुक्षेत्र में 7 लाख 66 हजार 977 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

लोक सभा आम चुनाव 2024 में कुरुक्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्र में 25 मई को 7 लाख 66 हजार 977 मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे। हालांकि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कुल 17 लाख 94 हजार 300 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 9 लाख 40 हजार 815 पुरुष मतदाता होंगे और 8 लाख 53 हजार 461 के आस-पास महिला मतदाता होंगे।

कुरुक्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्रों में बने 810 बूथ

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्रों की कुल 810 बूथ तैयार किए गए है। इनमें से लाडवा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में 197 व शहरी क्षेत्र में 20, शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में 151 व शहरी क्षेत्र में 34, थानेसर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में 93 और शहरी क्षेत्र में 111, पिहोवा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में 168 व शहरी क्षेत्र में 36 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हालांकि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र सहित 1057 स्थानों पर कुल 1848 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 1444 और शहरी क्षेत्र में 404 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular