Kurukshetra News : पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देश पर शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शहर थानेसर एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम व सीआरपीएफ की महिला टुकडी ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की ।
25 मई को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव की घोषणा के उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिला कुरूक्षेत्र में लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सीआरपीएफ की महिला जवानों के साथ मिलकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला।
थाना शहर थानेसर प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने सैक्टर-13, सैक्टर-7, मोहन नगर, डीडी कॉलोनी तथा थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में गांधी नगर, शोरगिर बस्ती, रेलवे रोड, स्नेहित सरोवर में फ्लैग मार्च निकाला। थाना केयूके प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व पुलिस की टीमों ने देवी लाल चौंक से थर्ड गेट, मिर्जापुर, ज्योतिसर, ब्रह्म सरोवर से होते हुए शहर के विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा । पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के पुलिस टीम लिए प्रेरित किया। जनता से अपील की गई कि वह चुनाव के समय किसी भी असमाजिक तत्व के बहकावे में न आकर किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कन्ट्रोल रूम में दें ।