Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणालोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, होटल, लॉज व ढाबों पर चलाया...

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, होटल, लॉज व ढाबों पर चलाया जांच अभियान

हिसार। प्रदेश में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने जिले में विभिन्न स्थानों पर होटल, लॉज और ढाबों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संबंधित संचालकों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना एवं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने हिसार शहर के अलावा जिले के में अन्य स्थानों पर आने वाले वाहनों की भी जांच की।

दूसरे जिलों या राज्य से आकर मतदान में गड़बड़ी, उपद्रव करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा होटल और ढाबों का चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने होटल व लॉज के रजिस्टर चेक किए। होटल व लॉज में ठहरे लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई, सभी होटल व लॉज संचालकों को निर्देश दिए गए कि बाहर आकर ठहरने वाले आगंतुकों की आईडी आदि की जांच करें, कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने चेताया कि अनैतिक कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के तहत जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के ढाबों में पहुंच कर पूछताछ की गई। ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि उनके वहां ठहरने वाले व्यक्तियों की आईडी आदि की जांच करें और कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो सूचना तत्काल डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी पुलिस थाना व चौकी में दें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular