Wednesday, May 1, 2024
HomeहरियाणासोनीपतLok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी सीमा पर...

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, हरियाणा पुलिस ने लगाए नाके

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा-उत्तरप्रदेश के साथ सटी सीमाओं को पूर्ण रूप से सुरक्षित कर हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए खुर्मपुर, केजीपी जाखौली, जगदीशपुर, गढ़ मिर्कपुर चौकी के सामने तथा मिमारपुर चौकी के सामने और बेगा घाट पर पुलिस नाके लगाए गए है।
सोनीपत के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले चुनाव उत्तर प्रदेश में होने हैं। ऐसे में संभावनाएं हैं कि आपराधिक तत्व यूपी में सक्रिय हों और चुनाव उपरांत हमारी सीमा में घुसने का प्रयास करें। अपराधियों की इस प्रकार की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाए। इसके लिए बॉर्डर पर विशेष रूप से चेकिंग को और मजबूत किया जाए।

स्टेटिक सर्विलेंस टीम गठन किया

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, नशे से संबंधित अन्य वस्तुओं व नकदी के प्रयोग पर नजर रखने के लिए जिला में स्टेटिक सर्विलेंस टीम(एसएसटी) को गठन किया गया है जो चुनाव के दौरान निर्धारित नाकों पर वाहनों की चेकिंग करेगी। चेकिंग के दौरान अगर किसी गाड़ी में 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि हो, 10 हजार रुपये से अधिक राशि का गिफ्ट आइटम व सोना-चांदी मिलती है और टीम के अधिकारियों को उक्त राशि एवं गिफ्ट आइटम पर संदेह हुआ तो वह उसे तुरंत सीज करेगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी

उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी, जिसके लिए शराब की बिक्री पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान अगर किसी भी पुलिस नाके पर एसएसटी टीम को अवैध शराब मिली तो संबंधित लोगों खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर उनके संज्ञान में भी किसी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री, मतदाताओं को वोट डालने के लिए नकद पैसे के बाटने की सूचना मिलती है तो इसी सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। ऐसी सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular