Sunday, November 24, 2024
HomeहरियाणारोहतकLok Sabha Elections 2024 : रोहतक में ईवीएम के प्रथम रेंडोमाइजेशन में...

Lok Sabha Elections 2024 : रोहतक में ईवीएम के प्रथम रेंडोमाइजेशन में विधानसभाओं को आबंटित की गई मशीनें 

रोहतक : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेंडोमाइजेशन किया गया।

इस रेंडोमाइजेशन के तहत कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें आबंटित की गई। जिला में 1546 बैलेट यूनिट, 936 कंट्रोल यूनिट तथा 1017 वीवीपैट की यूनिट उपलब्ध है। इनमें से चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 934 बैलेट यूनिट, 934 कंट्रोल यूनिट तथा 1016 वीवीपैट यूनिट आबंटित की गई है।

उपायुक्त अजय कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम रेंडोमाइजेशन के अवसर पर कहा कि प्रथम रेंडोमाइजेशन के तहत इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें एवं वीवीपैट की यूनिटों को विधानसभाओं को आबंटित किया गया है। प्रथम रेंडोमाइजेशन के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की संतुष्टिï के लिए 3 राउंड रेंडोमाइजेशन के किए गए तथा सभी की संतुष्टिï के उपरांत प्रथम रेंडोमाइजेशन को अंतिम रूप दिया गया। प्रत्येक राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित रेंडोमाइजन की सूची सौंपी गई।

चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 814 मतदान केंद्र

अजय कुमार ने कहा कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 814 मतदान केंद्र है। रेंडोमाइजेशन के तहत मतदान केंद्रों से 15 प्रतिशत अधिक इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें तथा 25 प्रतिशत वीवीपैट यूनिट आबंटित की गई है। इनमें से 15 प्रतिशत इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें तथा 25 प्रतिशत वीवीपैट यूनिट प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आरक्षित की गई है। प्रथम रेंडोमाइजेशन के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आबंटित की गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें तथा वीवीपैट की यूनिट सौंपी जायेंगी, जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गए स्ट्रॉंग रूम में रखी जायेगी। दूसरी रेंडोमोइजेशन के तहत मतदान केंद्रों के लिए इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें आबंटित होगी।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि प्रथम रेंडोमाइजेशन के तहत महम विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्रों 217 के अनुसार 249 बैलेट यूनिट, 249 कंट्रोल यूनिट तथा 271 वीवीपैट, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्रों 225 के अनुसार 258 बैलेट यूनिट, 258 कंट्रोल यूनिट तथा 281 वीवीपैट यूनिट, रोहतक विधानसभा क्षेत्र के कुल 170 मतदान केंद्रों के अनुसार 195 बैलेट यूनिट, 195 कंट्रोल यूनिट तथा 212 वीवीपैट यूनिट तथा कलानौर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्रों 202 के अनुसार 232 बैलेट यूनिट, 232 कंट्रोल यूनिट तथा 252 वीवीपैट यूनिट आबंटित की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular