रोहतक जिले में लगातार हो रही बारिश से शहर और आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया। इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
वहीं उपायुक्त रोहतक सचिन गुप्ता, आयुक्त नगर निगम रोहतक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा तथा अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र कुमार ने सोमवार देर रात लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शहर में जलभराव की स्थिति का जायज़ा लिया।
इस दौरान नगर निगम के अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने गऊकरण, जीन्द रोड, जींद चौक रोड, गोहाना रोड, सैनी रोड़, सोनीपत रोड़, सेक्टर-2, सेक्टर-3 सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शहर में जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत देने के लिए तत्काल प्रभाव से पम्पिंग सेट चलाए जाएँ और जल निकासी की प्रक्रिया को तेज़ किया जाए।
अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन एवं नगर निगम की टीमें पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं ताकि बारिश के चलते नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।