Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास सर्तकता बरती जा रही है। वहीं दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। इस संबंध में विशेष सचिव डॉ. अजय कुमार बिष्ट ने एक पत्र जारी किया है।
सरकारी की ओर जारी आदेश में कहा गया कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।
वहीं दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर गुरुवार रात इंडिया गेट क्षेत्र को लोगों से पूरी तरह खाली करवा दिया है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।